Monday, November 11, 2024
No menu items!

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस कंपनी ने किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सभी ऑफिस

Ayodhya Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के लिए आई ये अच्छी खबर |  Indias Forex Reserves Increased Check Details - Bw Hindi

नई दिल्‍ली । देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान देशभर में मौजूद रिलायंस की दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। सामाचार एजेंसी एएनआई की ओर से ये जानकारी दी गई। कंपनी द्वारा शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान किया गया था।

गौरतलब है कि अयोध्या में जब से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है तब से पूरा देश एक अलग ही रंग में नजर आ रहा हैं। हर राम भक्त खुशी से झूमे जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा।

सोशल मीडिया पर जय श्री राम के तमाम फोटोज-वीडियोज रोजाना वायरल हो रहे हैं। वहीं सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए शानदार तैयारियां जारी हैं। हर कोई खुश है कि राम नगरी में प्रभु राम पधार रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular