Saturday, December 14, 2024
No menu items!

बलरामपुर में सड़क दुर्घटना, घने कोहरे के चलते बोलेरो खड़े ट्रक से टकराने से एक की मौत

बलरामपुर। बलरामपुर क्षेत्र में तेज ठंड पड़ रही है, घना कोहरा छाया रहता है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एनएच-730 पर रविवार सुबह वाहन दुर्घटना में एक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। दरअसल, गोरखपुर की तरफ से आ रहा बोलेरो वाहन थाना क्षेत्र के जुड़ीकुईया चौराहे के पास घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक से टकरा गया।

प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि घटना में हरैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह के मजरेपुरवा झरहाडीह निवासी धर्मवीर (60) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील पुत्र संदीप, पवन पुत्र शिवनरायन, दुखहरन पुत्र धर्मवीर, दयाराम पुत्र रामदीन, अजय पुत्र मथुरा प्रसाद व मीना निवासीगण झरहा डीह चौधरी डीह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां गंभीर स्थिति देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है। बोलेरो सवार सभी एक ही गांव झरहाडीह के थे, जो बिहार गए थे। वापस गांव लौटते समय दुर्घटना के शिकार हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular