Thursday, December 5, 2024
No menu items!

बिहार में जारी सियासी हलचल पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी खेल होना बाकी

पटना। बिहार में जारी सियासी हलचल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। तेजस्वी यादव ने आरजेडी विधायकों और पार्टी नेताओं को शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि तस्वीर जो भी हो, हमें के लिए काम करना है।

आगे की रणनीति का खुलासा करतए हुए तेजस्वी ने सिर्फ इतना ही कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है। सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी तेजस्वी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। आरजेडी ने हमेशा सीएम का सम्मान किया है। कई चीजें सीएम नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं है।’

इधर, लालू यादव ने बैठक में सभी विधायकों और एलएलसी को पटना में रहने का आदेश दिया। लालू ने अपने विधायकों को कहा कि सुख-दुख में आप सब साथ रहे हैं। हम लोग जब-जब आपलोगों को बुलाए हैं, आप एकजुट होकर आए हैं। लालू तेजस्वी के संदेश को जन जन तक पहुंचाइ। सरकार नहीं छोड़ना है किसी को इस्तीफा नहीं देना है।

: कौन था नीतीश कुमार का 4 नंबर कोठी वाला पड़ोसी? मिलने का समय मांगा तो CM के उड़ गए होश

आरजेडी विधायकों और पार्टी नेताओं की बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर जानकारी देते हुए राज्य सभा सदस्य मनोज कुमार झा ने बताया, ‘मीटिंग बहुत सकारात्मक रही। अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई, लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष और एक-एक विधायक और विधान परिषद मौजूद था। बैठक में समकालीन राजनीति में जो चल रहा है, हर मुद्दे पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय और राज्य के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। चर्चा के बाद हर पहलू पर गंभीरतापूर्वक विश्लेषण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत किया। जो भी निर्णय होगा, उसके लिए उन्हें अधिकृत किया गया।’

RELATED ARTICLES

Most Popular