महाराष्ट्र

डहाणू में हॉस्पिटल के स्लैब का प्लास्टर गिरने से महिलाओं में फैला भय

पालघर : पालघर जिले के डहाणू उपजिलाअस्पताल में शुक्रवार को  प्रसूति वार्ड में वेडो पर स्लैब के प्लास्टर का हिस्सा गिरने से महिलाओं में भय का वातावरण निर्माण हो गया है । बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पहले इसका मरम्मत किया गया था , लेकिन निकृष्ट दर्जे के काम के कारण इस हिस्से के  स्लैब का प्लास्टर कुछ हिस्सा अचानक गिर गया | गनीमत इस बात की है कि इसमें कोई महिला और उसका बच्चा हताहत नही हुवा ।

वही इस घटना को लेकर डहाणू पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जाधव ने कहा कि घटना के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी को एक पत्र दिया है | यह प्लास्टर क्यों गिरा हमारे अधिकारी इसकी जांच कर रहे है | अस्पताल में NHRM का भी काम चल रहा है उसके कारण भी प्लास्टर गिरा होगा ऐसा भी हमारा प्रथम अंदाज है |

 

Related Articles

Back to top button