राज्य

जीतने के लिए कुछ भी करेगी भाजपा बोले- अखिलेश, सपा में बड़ी फूट मनोज पांडेय ने छोड़ा पद

लखनऊ। राज्‍यसभा में यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू होते ही क्रास वोटिंग का खेल खुलने लगा है। इसके साथ ही इस्‍तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। कल अखिलेश यादव के डिनर से आठ विधायक गायब रहे थे। आज सपा के विधायक अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह वोट डालने विधानसभा पहुंचे। राकेश सिंह ने कहा,’मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं जय श्रीराम, जल्द ही मीडिया को पता चल जाएगा कि हमने किसे वोट किया है।’ उधर, रायबरेली के उंचाहर से सपा विधायक मनोज पांडे ने चीफ व्हिप (मुख्य सचेतक) के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पिछले दो दिन से अपनी पार्टी के संपर्क में नहीं थे। राज्‍यसभा चुनाव के साथ ही सपा में बड़ी फूट होती दिखने लगी है। वोटिंग के लिए पहुंचे कई विधायक वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना के कमरे में बैठे दिखे।

पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में मनोज पांडेय ने लिखा, ‘अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था। अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें।’

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मनोज पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। इस बीच मनोज पाण्डेय के घर दया शंकर सिंह भी पहुंचे। कहा जा रहा है कि दयाशंकर सिंह उन्‍हें अपने साथ लेकर वोटिंग के लिए जाएंगे। बताया जाता है कि दयाशंकर सिंह ने ही मनोज पाण्डेय की फोन पर सीएम योगी से बात कराई।

सुबह नौ बजे राज्‍यसभा के लिए वोटिंग शुरू होने के दौरान ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपना मतदान किया। सपा के विधायक राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह एक साथ वोट डालने पहुंचे। वे एक ही गाड़ी से निकले। उनके साथ विधायक राकेश पांडेय भी थे। बता दें कि सपा विधायक राकेश पांडेय के बेटे सांसद रितेश पांडेय ने हाल ही में बसपा का दामन छोड़कर भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी। तीनों ने कहा कि वे अपनी अंतरात्‍मा की आवाज पर वोट देंगे। अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश पांडे, अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह, अयोध्या के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह और कालपी से समाजवादी पार्टी के विधायक विनोद चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के कमरे में बैठे दिखे।

अखिलेश बोले- जीतने के लिए कुछ भी करेगी भाजपा
सपा में पड़ी इस फूट पर अपनी प्रतिक्रिया में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी। जिन्हें लाभ मिलने वाला होगा वो चले जायेंगे।

Related Articles

Back to top button