राज्य

आज चंपई सोरेन का फ्लोर टेस्ट, जानिए JMM से भाजपा तक इन नेताओं ने क्‍या कहा

नई दिल्‍ली । फ्लोर टेस्ट को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जेएमएम और कांग्रेस ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने का आदेश दिया है।

बीजेपी का कहना है कि चंपई सोरेन की सरकार के पास बहुमत नहीं है. इस बीच, जेएमएम ने दावा किया है कि चंपई सोरेन फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे. चंपई सोरेन को झारखंड विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसके लिए हैदराबाद से रांची लौटे विधायक भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने वाले हैं. सर्किट हाउस से विधायकों को लेकर एक बस रवाना हो गई है. इस बीच जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा. हमारे विधायकों की संख्या 47 से कम नहीं होगी. उन्होंने दावा किया कि चंपई सरकार के पास बहुमत से ज्यादा विधायक हैं।

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष भी विधानसभा पहुंचे

सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी विधानसभा पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएमएम अपने विधायकों से डरती है, इसलिए उन पर नजर रख रही है. भाजपा कुछ भी गलत नहीं करती (जैसे विधायकों की खरीद-फरोख्त)। हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते. राजनीति में पैसे और परिवार के लिए कुछ लोग इस तरह का काम करते हैं।

बीजेपी का दावा- चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं

आपको बता दें कि बीजेपी ने कहा कि चंपई सोरेन के पास फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है. इस पर झामुमो ने भारत गठबंधन के विधायकों की संख्या बताई है. उन्होंने कहा कि उनके पास कुल 47 विधायक हैं. पहले खबर आई थी कि 36 विधायक ही हैदराबाद पहुंचे हैं और कुछ विधायक नाराज भी चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button