राज्य

एसएसबी ने सीमा पर 51 किलो गांजा के साथ तस्करों को पकड़ा

अररिया। जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के जिमराही गांव के समीप बीती देर रात गश्ती कर रही एसएसबी के जवानों ने एक तस्कर को 51 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। एसएसबी 56वीं वाहिनी के फुलकाहा बी समवाय कंपनी के अधीनस्थ पथरदेवा कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। अंधेरे का लाभ उठाकर दो तस्कर मक्के के खेत से होकर भागने में सफल रहे।

कार्रवाई रात के डेढ़ बजे के करीब की गई। जब्त गांजा और हिरासत में लिए गए तस्कर को एसएसबी के पथरदेवा कैंप लाया गया।जहां फुलकाहा कैंप के सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी के द्वारा पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम प्रमोद कुमार यादव बताया। सोनापुर पंचायत के जिमराही गांव का रहने वाला है।

सहायक सेनानायक ने पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए बथनाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार प्रमोद यादव ने अपने बताया कि गांजा नेपाल से लेकर भारतीय क्षेत्र के जिमराही गांव में सड़क किनारे जमा करके छिपाकर रखा जाता है और फिर वहां से वाहन के माध्यम से दूसरे स्थान पर सप्लाई किया जाता है। जिसको लेकर एसएसबी की ओर से फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।अन्य भागे गए दो लोगों के संबंध में उन्होंने दूसरे गांव के होने की बात कही।जिसे नहीं पहचानने की बात कही।

Related Articles

Back to top button