Saturday, October 5, 2024
No menu items!

लोकसभा चुनाव : भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए कार्टून में कांग्रेस को घेरा

रायपुर। भाजपा ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए कार्टून में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों पर कांग्रेस पार्टी को घेरा है। भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शनिवार सुबह पोस्ट किए कार्टून में ‘बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की ज़ुबान’ की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और बस्तर लोकसभा उम्मीदवार कवासी लखमा के बयानों का जिक्र करते हुए उनके समर्थन में राहुल गांधी को गलबहियां करते दिखाया गया है। कार्टून में राहुल गांधी अपनी बाँहों में चरणदास महंत और बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा को लिए हुए हैं। दोनों के द्वारा हाल में ही दिए गए विवादास्पद बयान को भी लिखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सिर पर लाठी मारने वाला बयान दिया था। जिस पर भाजपा नेताओं ने डॉ. महंत के घर के सामने प्रदर्शन भी किया था। भाजपा नेताओं ने कवासी लखमा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा बोलने पर थानों में एफआईआर दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular