Sunday, March 16, 2025
No menu items!

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हादसा, जागरण का मंच गिरने से महिला की मौत, 17 घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रमुख देवस्थान कालकाजी मंदिर में बीती रात को माता के जागरण का मंच गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। हादसे में हताहत महिला श्रद्धालु की आयु 45 वर्ष बताई गई है।

पुलिस और दमकल विभाग ने इस हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमारे कंट्रोल रूम को देर रात करीब 12:47 बजे इस घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। घायलों में सात की पहचान हो गई है। वह हैं-कमला देवी (60 ), शीला मित्तल (81), सुनीता (पांच), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता ( 17), मनु देवी (32) शामिल हैं। बाकी घायलों की पहचान की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular