देशराज्य

Indore : ‘हर बूथ कांग्रेस मुक्त’ अभियान, BJP की बैठक में इस नेता ने दिए संकेत

नई दिल्‍ली । इंदौर में विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड 82 में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि, संगठन और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है, उसका लाभ हर वर्ग के लोगो को मिला है, इसको लेकर लोगों में जन जागरण चलाया जाना चाहिए।

संकल्प लेता हूं कि मेरे बूथ से कांग्रेस मुक्‍त

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, जिस प्रकार से हर बूथ से कांग्रेस मुक्त करने का अभियान चल रहा है, मैं संकल्प लेता हूं कि, मेरे गृह क्षेत्र वार्ड 82 के अंदर हर बूथ कांग्रेस मुक्त करके रहेंगे।

 

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने बूथ पर टोली से निवेदन किया की घर-घर जाकर संपर्क करें साथ ही उन परिवारों से मिलकर उनको अपना बनाएं, जिनकी मानसिकता कांग्रेस वाली है, क्योंकि कांग्रेस खत्म हो चुकी है, उनको भी भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का काम करें।

जगदीश देवड़ा ने फिता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया

इंदौर में लोकसभा चुनाव के निमित्त विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन एवं मंत्रौच्चार के साथ मंगल नगर में मदन महल गार्डन के पास किया गया। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं इंदौर क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा ने फिता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं इंदौर क्लस्टर प्रभारी जगदीश देवड़ा ने कहा की, मध्य प्रदेश की कई विधानसभाओं में लोकसभा कार्यालयों का शुभारंभ हुआ है, लेकिन मेरी जानकारी जहां तक है कि, किसी भी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर इतनी मातृशक्ति मैंने कहीं नहीं देखी, जितनी ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में यहां उपस्थिति हुई है।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा की, इंदौर की विधानसभा दो जिस तरह से विधानसभा चुनाव में हर बार जीत का रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश में अव्वल रहती है, उसी तरह से यह लोकसभा चुनाव में भी बड़ी बड़त बनाने में अव्वल रहेगी।

Related Articles

Back to top button