Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

पालघर / मुंबई-अहमदाबाद हायवे पर दर्दनाक सड़क हादसा , माँ-बेटे की मौत, 3 घायल

केशव भूमि  नेटवर्क / पालघर : मुंबई – अहमदाबाद हायवे (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर आज देर शाम को हुए सड़क हादसे में माँ कैरू बारकू डवला और उसके तीन साल के बेटे  जयविर बारकू डवला की मौत हो गयी, जबकि पति बारकू डवला और सुवर्णा डवला ,  प्राची डवला नामक दो बेटियों समेत  तीन लोंग घायल हो गये|यह सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे|घायलों कों इलाज के लिए कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है| जहां डॉ. ने घायलों की हालत स्थिर बताया है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पालघर तहसील (  Palghar ) के  सातिवली गांव के रहने वाले बारकू डवला अपने 3 साल के बेटे जयविर डवला का सिटीस्कॅन करवाने के लिए, अपने पुरे परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर तलासरी के धुंधलवाड़ी गांव में स्तिथ भक्तिवेदांत हॉस्पिटल में जा रहे थे |  धुंधलवाड़ी गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहा रुक कर दुसरे दिन वह अपने बेटे का सिटीस्कॅन करवाने थे | लेकिन रिश्तेदार के घर पहुंचे से पहले ही डहाणू तहसील में स्तिथ महालक्ष्मी मंदिर के पास मुंबई अहमदाबाद हायवे पर बने उड़ान पुल पर उनकी मोटरसायकिल कों किस अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया | इस घटना में उनकी पत्नी और सिटीस्कॅन करवाने से पहले  बेटे की घटना स्थल पर मौत हो गयी |और वह अपनी दो बेटियों के साथ साथ खुद अस्पताल पहुँच गये |  कासा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है |

RELATED ARTICLES

Most Popular