ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्र

पालघर में हनुमान जी की भक्ति के रस में डूबे भक्त , बोईसर में हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

पालघर : पालघर में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर लोंग हनुमान जी की भक्ति के रस में डूबा गए।पालघर जिले पालघर, बोईसर ,दहाणु,वाडा, मनोर समेत जिले अन्य क्षेत्रो में जगह-जगह हनुमान की पूजा-अर्चना के साथ पालघर के हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठन,भंडारा समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर बड़े धूमधाम से भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।

बोईसर में हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग दल व अन्य पार्टियों के सहयोग से बोईसर में हनुमान जी की बड़ी और भव्य प्रतिमा के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाल कर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष ,बच्चो समेत राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई और शोभायात्रा में सामिल होकर इस शोभायात्रा की शोभा को बढाया।

  बोईसर के टीमा से शुरू हुई यह यह शोभा यात्रा यशवंत शृष्टी ,बोईसर रेलवे स्टेशन मार्ग होते हुए सर्कस ग्राउंड पर समाप्त हुई । इस भव्य शोभायात्रा की तैयारी के लिए काफ़ी दिनों से बजरंग दल के कोकण प्रांत गोरक्षा प्रमुख चंदन सिंह, एसपी सिंह ,जयेश घरत ,रामरंजन सिंह , किशन गरडवी , गिरजेश यादव, अरविंद सिंह समेत अन्य लोंग तैयारी में जुटे थे।

इस शोभायात्रा में भाजपा के पालघर जिला अध्यक्ष भरत राजपूत, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे ) उपनेता राजेश भाई शहा बजरंग दल के मुकेश दुबे, स्थानीय नेता संजय पाटिल , समेत अन्य मान्यवर बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button