ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

शिवसेना के सांसद संजय राउत और प्रवीण राउत को मिली जमानत

मुंबई की आर्थर रोड जेल में करीब 102 दिन से बन्द थे.

मुंबई : शिवसेना ( Shiv Sena ) के सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut )  को आज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट( special pmla court mumbai ) ने पतरा चाल एफएसआई घोंटले मामले में जमानत दे दी है . संजय राउत के साथ इस केस के दूसरे आरोपी प्रवीण राउत को भी जमानत मिली गई है.

संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. करीब 102 दिन बाद आज संजय राउत को जमानत मिली है. गोरेगाव वेस्ट के पतरा चाल ( Patra Chawl land scam case, Mumbai ) रिडेवलपमेंट मामले में बिल्डर द्वारा एफएसआई बेचकर जो पैसा कमाया गया था वो एक बिचौलिए के माध्यम से प्रवीण राउत के एकाउंट के जरिये संजय राउत के एकाउंट में भी पैसा आया था . संजय राउत ने इस पैसे से दादर और अलीबाग में संपत्ति खरीदी थी ऐसा आरोप प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में लगाया था.

संजय राउत 1 अगस्त से लगातार मुम्बई की आर्थर रोड जेल में बन्द थे. इसी जेल में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री नवाब मालिक भी बन्द है. महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिये महानगरपालिका चुनावो के पहले ये खबर राहत की मानी जा रही है. संजय राउत शिबसेना के आक्रामक प्रवक्ता है और उनकी पार्टी काडर पर अच्छी पकड़ भी है.

Related Articles

Back to top button