ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

पालघर LCB ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार , चोरी की 38 मोटरसाइकिल बरामद

तीनो शातिर चोर खरीददारों के मनपसंद की मोटरसाइकिल करते थे चोरी

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर :- पालघर जिले की बोईसर क्राइमब्रांच पुलिस ने राम सखाराम काकड़ (19) रा. शहापुर, गुरुनाथ पांडुरंग  झुगरे (20) रा. बेलपाडा मोखाडा , नितेश संजय  मोडक (22) रा. वाघेची वाड़ी जव्हार नामक तीन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 38 मोटरसायकिल जप्त किया है। पुलिस की गिरफ्त में आये तीन चोरों में दो चोर पालघर जिले के जव्हार और मोखाडा और एक चोर शहापुर का रहने वाला है. साथ ही पुलिस ने पालघर ,ठाणे ग्रामीण , नाशिक ग्रामीण , मीरा -भायंदर ,  वसई -विरारा ,कासा ,जव्हार पुलिस स्टेशनों समेत अन्य पुलिस थानों में दर्ज दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना से पर्दा उठाने का दावा किया है.

पुलिस के मुताबिक जिले में मोटरसाइकिल की बढ़ी चोरी को देखते हुए पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने पालघर जिले के क्राइमब्रांच  पुलिस निरीक्षक अनिल विभूते को मोटरसाइकिल चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इन चोरों की तलाश में जुटी बोईसर क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस उपनिरीक्षक सागर पाटिल ,20 फरवरी की रात में गस्त करते समय रात करीब डेढ़ बजे के आसपास MIDC में कैमलिन नाका पर बिना नम्बर की प्लेट के मोटरसाइकिल पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े. पुलिस ने इन्हें  हिरासत में लेकर जब पूछ ताछ किया तो पुलिस के होश उड़ गए .चोरों ने पुलिस को बताया कि अभी तक उन्हों ने 38 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है.और चोरी की मोटरसाइकिल लो को पालघर जिला के बिभिन्न क्षेत्रों के साथ नाशिक ,मीरा भायंदर के क्षेत्रों में बेच दिया है. खास बात यह है कि यह चोर मोटरसायकिल खरीदने वालों से पहले बात करते फिर उनके मनपसंद की मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेच दिया करते थे.

Related Articles

Back to top button