ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में भूकंप के झटकों से हिली धरती, कांपे लोंग, 13 मिनट में आये भूकंप के दो झटके

इस क्षेत्र में 280 से ज्यादा भूकंप के आचुके झटके

केशाव भूमि नेटवर्क / पालघर : शनिवार को एक बार फिर पालघर जिला के तलासरी , दापचरी क्षेत्र में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई. शनिवार शाम 13 मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किये गए . पहला झटका  5.15 बजे और दूसरा झटका 5.28 बजे महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 और  3.5 मापी गई है. गलीमत की बात यह ही की भूकंप के कारण कोई नुकसान नही हुवा है.

जिले के दहानू ,तलासरी तहसील में स्तिथ धुंधलवाड़ी ,झाई ,बोर्डी,डहाणू, धाकटी दहानू,दापचरी व आस पास के क्षेत्रो में 11 नवंबर 2018 से रह रह कर बार बार आरहे भूकंप के झटके रुकने का नाम नही ले रहे है. जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग भूकंप के साए में जीने को मजबूर है. इस क्षेत्र में बार बार आरहे भूकंप के कारण का पता लगाने में प्रशासन 2018 से जुटा है, लेकिन इसके कारण का अभी तक पता नही लगा पाया है. अभी तक इस क्षेत्र में करीब 280 से ज्यादा भूकंप के झटके आचुके है.

Related Articles

Back to top button