Sunday, November 24, 2024
No menu items!

पालघर में मुंबई आबकारी विभाग ने करोड़ों का शराब किया जप्त

पालघर:महाराष्ट्र राज्य के आबकारी विभाग की मुंबई डिविजन की भरारी पाथक टीम ने मुंबई अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर स्तिथ दापचारी चेक पोस्ट पर करोड़ों रुपये का शराब जप्त कर, तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह शराब दादरा नगर हवेली और दमन से अवैध रूप से टैम्पो में भरकर महाराष्ट्र में बिक्री के लिए लाई जा रही थी । जिले में एक हफ्ते में मुंबई डिविजन की भरारी पथक टीम की यह दूसरी बड़ी कर्रवाई है । इसके पहले भरारी पाथक टीम ने 45 लाख से ज्यादा कीमत का शराब पकड़ा था । गुप्त सुचना मिलने के बाद पालघर जिले में मुंबई डिविजन के आबकारी विभाग के रियाझ खान व उनकी की भरारी पथक टीम एक के बाद एक बड़ी कर्रवाई करने में जुटी हुई है |

वही दादरा नगर हवेली और दमन से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महाराष्ट्र में बिक्री के लिए लाई जा रही  शराब पर भरारी पथक की टीम जिस तरह कर्रवाई करने में जुटी उसे देखते क्षेत्रीय आबकारी विभाग के अधिकारियों के काम काज पर सवालिया निशान लग गया है । सवाल उठ रहा है की मुंबई से टीम आकर अगर एक बाद एक सफलता पूर्वक इतनी बड़ी कार्रवाई कर सकती है|फिर इस कार्रवाई को करने में क्षेत्रीय अधिकारी क्यों फेल है | कही शराब माफियाओ से उनकी सांठ गांठ तो नहीं है |

RELATED ARTICLES

Most Popular