Friday, November 22, 2024
No menu items!

बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने कहा लंबित मामलों का जल्द करो फैसला

Palghar : पालघर में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश नितिन सांबरे ने उपस्थित वकीलों और न्यायाधीशों को संबोधित करते हुए कहा कि नए भवन में नई ऊर्जा के साथ काम करें और कम से कम समय में लंबित मामलों का निपटारा करें|रविवार को पालघर में नए विस्तारित न्यायालय भवन का शुभारंभ करने के बाद वह बोल रहे थे। ठाणे के प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास अग्रवाल की अध्यक्षता में इस नए भवन का शुभारंभ किया गया |

साथ ही न्यायाधीश नितिन सांबरे ने कहा कि, हम सभी की कुछ न कुछ अपेक्षाएं होती हैं ।वास्तव में, बहुत अधिक अपेक्षा न करें क्योंकि यदि वे पूरी नहीं होती हैं, तो हमे तकलीफ होती हैं | लेकिन नए न्यायालय भवन की आप सभी की उम्मीदें अब पूरी हो गई हैं । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की अब आप अपनी उम्मीदों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ठीक से पालन करें |आगे उन्होंने कहा कि, आज तारपा नृत्य की ताल पर जिस तरह से हमारा स्वागत किया गया, उसे देखकर लग रहा है कि पालघर में आज भी आदिवासी संस्कृति जीवित है ।

वही इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस गौरी गोडसे ने कहा कि इस नई बिल्डिंग से हम बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे ।आज आप जो उत्साह दिखा रहे हैं, उसे सभी को वैसे ही बनाए रखना चाहिए । और हर किसी को यह प्रयास करना चाहिए कि कोर्ट की यह नई इमारत हमेशा नई दिखे । आपको जो मिला है उसका महत्व जानिए । ठाणे के प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीनिवास अग्रवाल, पालघर जिला न्यायाधीश-1 अनिरुद्ध प्रतिनिधि, पालघर बार एसोसिएशन की अध्यक्ष तेजल ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट किया |

बारिश में डूब जाती थी फाईले

पालघर कोर्ट की बिल्डिंग काफी पुरानी होने और बिल्डिंग के आसपास हुए सड़क, बिल्डिंग के निर्माण के कारण बिल्डिंग का फ्लोर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण बारिश के दिनों में बारिश का पानी भरने से कोर्ट में रखी गयी फाइलें खराब हो जाती है। जगह के अभाव में कोर्ट के अंदर कामकाज करना कठिन हो रहा था । जिसे ध्यान में रखते हुए इस नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है । कोर्ट को नई बिल्डिंग मिलने से काम काज करने में तेजी आएगी और आसानी होगी । वकीलों को और कोर्ट में आने वालों को भी अब उचित जगह मिलेगा । इस मौके पर कई न्यायालयों के न्यायाधीश समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular