Monday, November 25, 2024
No menu items!

मुंबई : पुणे के इस शहर में 11 दिन के अंदर 1023 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

मुंबई । पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ शहर (Pimpri-Chinchwad city) में पिछले 11 दिनों में 1023 बच्चे कोरोना संक्रमित (child corona infected) हुए हैं। इनमें से 4 बच्चों का इलाज जीजामाता अस्पताल (Jijamata Hospital) में हो रहा है। अन्य सभी बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, इसलिए इन बच्चों को उनके घर पर ही एकांतवास में रखा गया है।

पिंपरी-चिंचवड़ में पिछले 11 दिनों में 1023 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें 0 से 5 वर्ष के 166 बच्चे और 6 से 18 वर्ष तक के 857 बच्चे हैं। जिले की मेडिकल टीम इन बच्चों के परिवार वालों का भी कोरोना टेस्ट कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में अब तक 15 से 18 वर्ष आयु के 35 फीसदी बच्चों का कोरोना टीकाकरण हो गया है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 12 वर्ष से 15 वर्ष के बीच आयुवर्ग के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू कराने की मांग की है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार इस आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की मुहिम शुरू करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular