पालघर : मुख्यमंत्री एक नाथशिंदे ने कहा उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिए कहा की दो दिन पहले कही सुना की कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है | लेकिन फेसबुक लाइव करके कोई प्रधानमंत्री बनाता है | और बुझी हुई मशाल उजाला नही कर सकती | पालघर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हों ने यह बात बोली | पालघर जिले के मनोर में शिवसंकल्प अभियान के तहत इस जनसभा का आयोजन किया गया था |
इस सभा में मुख्यमंत्री ने कहा की इस बार मोदी सरकार ने चार सौ पार का नारा दिया है , इस नारे के साथ महाराष्ट्र में 45 के पार इस नारे के साथ सभी जिलो में शिवसंकल्प अभियान चलाया जा रहा है | उनका कहना था जीतनी भीड़ दिखाई दे रही है अगर यह भीड़ सडक पर उतर जाए तो विरोधियों की जमानत जप्त हो जाएगी | पालघर और ठाणे भले ही अलग अलग जिला है, दोनों का नाल शिवसेना से जुडा है ।और यह शिवसेना के गढ़ है |
अभी दो दिन पहले हुई मुंबई के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसाळकर की हत्या को लेकर उन्हों ने कहा की इस युवक की हत्या का मुझे बहुत दुःख है और इसे लेकर राजनीति नही होनी चाहिए | लेकिन जिस तरह इस घटना को लेकर कहा जा रहा है की हमने महाराष्ट्र को बिहार बना दिया है | जब पालघर में साधू हत्याकांड हुवा था , सुशांत सिंह , दिशा सालीयांन की हत्या हुई तब उस समय क्यों नहीं कहा था की महाराष्ट्र बिहार हो गया है | हमारी सरकार में सौ करोड़ लेकर जेल जाने वाले मंत्री नहीं है | हमारे गृहमंत्री और कानून दोनों आरोपियों को सजा देने में सक्षम है |