Monday, November 25, 2024
No menu items!

हज करने के लिए पैदल निकली पालघर की युवती, 7500 किमी की दुरी तय करने में लगेगा 14 महीने का वक्त

पालघर : पालघर की रहने वाली 24 वर्षीय सना अंसारी नामक ( sana ansari ) युवती मंगलवार को हज करने के लिए पालघर से पैदल रवाना हो गयी ( sana ansari paidal hajj ) |मक्का मदीना ( Mecca Medina )  पहुंचने के लिए इस युवती को पाकिस्तान समेत पांच देशो का बॉर्डर क्रॉस करना पड़ेगा और साढ़े सात हजार किलोमीटर की दुरी तय करने के लिए 14 महीने का वक्त लगने वाला है | हज के लिए रवाना होने से पहले इस युवती का स्वागत करने और उसे रवाना करने के लिए उसके परिजनों समेत तमाम लोंग उससे मिलने आये हुए थे| हज करने के बाद , पैदल जाकर हज करने वाली देश की यह पहली युवती होगी जिसने पैदल जाकर हज किया ( Palghar, Sec sana ansari paidal hajj ) |इस काम में युवती का पूरा परिवार उसके साथ खड़ा और उसका पति उसके साथ साथ जाने वाला है |मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली सामान्य परिवार में जन्मी सना अंसारी ऑटो रिक्शा चलाती है, और उनके पिता ठेले पर फ्रुड बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है |

वही हज पर निकली सना अंसारी का कहना था की उसकी इच्छा थी की वह पैदल जाकर हज करेगीं | जिसके लिए आज वह रवाना हो रही है | साथ ही उसने कहा कि मुझे पता है रास्ते में तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा,तमाम तकलीफे आएगी लेकिन उसका मुकाबला करने के लिए मै तैयार हु,इसके लिए अल्ला मेरा साथ जरुर देगा | वही पालघर के पूर्व उपनगराध्यक्ष रईश खान ने कहा की मै इस युवती के हिम्मत की दाज देता हु | सभी की इच्छा होती है कि जीवन में एक बार मक्का मदीना जाकर वह हज जरुर करे, लेकिन सभी का सपना पूरा नहीं होता है|हम सभी अल्ला से दुवा करते है की सना अपने मकसद यानि हज करने में कामयाब हो |

RELATED ARTICLES

Most Popular