पुलिस ने 6 लोग को गिरफ्तार कर अपहरण किये गए दो बच्चे को किया बरामद
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले की कासा पुलिस ने छह लोगो को गिरफ्तार कर बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । पुलिस की गिरफ्त में आए लोगो का नाम विनोद रामधापू गोसावी (21)आकाश विजेश गोसावी (28)अंजली विजेश गोसावी (28) चंदा विजेश गोसावी(55) जयश्री अशोक गोसावी (25)राहुल रामअष्मा गोसावी (27)बताया जा रहा है । पुलिस ने इनके पास से चोरी के 8 वर्षीय सत्यम मिश्रा और 5 वर्षीय सुरज मिश्रा नामक दो बच्चो बरामद किया है । पुलिस की गिरफ्त में आए सभी लोग सांगली जिला में स्थित मिरज तहसील के मेशाळ विजयनगर के रहने वाले है । पुलिस जांच में पता चला की ठाणे जिला के कल्याण में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध नंबर 1011/2024 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) के अनुसार इन बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है ।
वही पुलिस के मुताबिक यह मामला उस वक्त सामने आया जब चार अक्तूबर की रात में गश्त के दौरान कासा पुलिस निरीक्षक अविनाश मांदळे और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों को चारोटी ब्रिज के नीचे कुछ महिला और पुरुष एक दुसरे से विवाद और मारपीट करते हुए दिखाई दिए । इस झगडे को देखने के बाद झगड़ा छुड़ाने के लिए पुलिस इनके पास पहुंची | पुलिस ने देखा कि झगड़ रहे पुरुष और महिला के पास दो छोटे बच्चे बैठे हैं । झगड़ा सुलझाने के बाद पुलिस ने बच्चों को विश्वास में लेकर उनसे पूछताछ की, तो पता चला की झगडा कर रहे लोगो ने कल्याण से उनका अपहरण कर लिया है । जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो इस घटना से पर्दा उठ गया । जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों और बच्चों को महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया |