पालघर : पालघर में रोटरी क्लब ऑफ पालघर के मंच पर अपने विचार व्यक्त करने वाले शिक्षकों को रोटरी क्लब द्वारा गुरु गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही अभी भी बच्चों को अंग्रेजी और संस्कृत में मार्गदर्शन करने वाली पालघर आर्यन स्कूल की पूर्व प्राचार्य वसुमती चित्रे को रोटरी जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वक्ता प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित थे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पालघर द्वारा शिक्षको के लिये ”अपने गुरु गौरव कार्यक्रम” के तहत शिक्षकों के लिए विचार-मंथन नामक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जिसमें विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने देश की नई शिक्षा नीति 2020 और आप ! , शिक्षा में नई तकनीक का प्रयोग – अवसर या चुनौती ? , गूढ़ ज्ञान वाली शिक्षा वास्तव में क्या है ? ऐसे कई विषयों पर अपना अपना विचार प्रगट किया ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब पालघर के अध्यक्ष अरुण पाटिल,सचिव रफिक धडा , संपदा मयुर काशिकर , विनिता पाटील समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अन्य मान्यवर उपस्थित थे |