पालघर : विशेष ट्रेन से सोमवार को पालघर के दौरे पर आए केंद्रीय राज्य रेल मंत्री रावसाहेब दानवे ने वेटर्न रेलवे में चल रहे दिल्ली कॉरिडोर(डीएफसीसी )और मुंबई रेल कॉर्पोरशन(एमआरवीसी)चल रहे कामों का डहाणू और पालघर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया ।
रेल यात्रियों द्वारा विरार और दहानू रेलवे स्टेशन के बीच लोकला ट्रेन बढ़ाने के लिए किए जा रहे मांग को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा किये गए सवाल सवालो का जबाब देते हुए उन्हों ने कहा कि डहाणू और विरार के बीच दो ही रेलवे ट्रैक है । उसी पर मालगाड़ी,लोकल ट्रेन और एक्सप्रेस गाड़ियां सभी चलती है । इस लिए काफी कंजस्टिंग हो गया है | इन्ही समस्याओं को लेकर मेरा यह दौरा है। साथ ही उन्हों ने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र सरकार मिलकर 165 किमी लाइन डाल रहे है । उसका 25 प्रतिशत काम हो चुका है आगामी समय मे यह काम पूरा हो जाएगा । उस पर न मालगाड़ी चलेगी न दूसरी पैसेंजर ट्रेन चलेगी उस पर केवल लोकल ट्रेन चलने वाली है । यह दोनों लाइन का काम पूरा होने के बाद और लोकल ट्रेन चला सकेंगे ।
उन्हों ने कहा कि जिन स्टेशनों का निर्माण पहले हुवा था, वह सभी स्टेशन उस समय के हिसाब से बनाये गए थे।उस समय जिस तरफ शहर थे उस समय टिकट की खिड़कियां बनाई गयी थी।लेकिन अब शहर बढ़ गए अब दोनों तरफ शहर हो गए है। मोदी जी ने जिन सवा पांच सौ स्टेशन को बनाने चयन किया है और उसे बनाने की मंजूरी दी है,उसमें पालघर रेलवे स्टेशन का भी नाम है। जो स्टेशन अब बनने वाले है उसमें दोनों तरफ टिकट का बिंदो रहेगा। जिसके बाद टिकट के लिए यात्रियों को पुल पर चढ़कर एक तरफ से दूसरी तरफ नही जाना पड़ेगा । 2024 में पालघर रेलवे स्टेशन नया बनने जा रहा है, डी एफ सी का काम पूरा होने जा रहा है, जिसके बाद मालगाड़ियां उस ट्रैक से चलेंगी और मालगाड़ी से जो ट्रेन लेट होती है उसकी भी स्पीड बढ़ जाएगी , नया स्टेशन बनने से पालघर का प्रोग्रेस होगा |
साथ ही डहाणू तहसील में धुंधला वाड़ी के नरेश वाड़ी में स्तिथ स्कूल के हॉल में भारत विकसित संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । आदिवासी विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जनजाती आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जीएएनएमएएन ) योजना इस कार्यक्रम के मध्यम से पीएम मोदी ने डहाणू के साथ पुरे देश के लाभर्तियो से संवाद साधा और उन्हें संबोधित किया |