Friday, November 22, 2024
No menu items!

पालघर / तारापुर दोहरा हत्याकांड, पुलिस का बड़ा खुलासा , आरोपी को किया गिरफ्तार

पालघर : पालघर जिले के बोईसर तारापुर के पास स्तिथ बड़े कुडन गांव में हुए दोहरा हत्याकांड मामलें में पुलिस ने किशोरकुमार जगनाथ मंडल (30) नामक  आरोपी को गिरफ्तार किया है|पालघर कोर्ट ने रविवार को आरोपी को सात दिनो के लिए पुलिस हिरासत में भेजा दिया है|आरोपी ने गुरुवार यानि 29 फ़रवरी की रात  में  कुदाल से  भिवराव पाटील और मुकुंद पाटील नामक दो वृद्धों के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दिया था|आरोपी बोईसर के शिवाजी नगर में रह कर तारापुर एमआईडीसी में स्तिथ एक कंपनी में काम करता था , और वह मूल रूप से बिहार के कटियार जिले का रहने वाला है |

पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की आरोपी अपने पारिवारिक झगड़ें से परेशान था | घटना के करीब दो दिन पहले से वह भागकर कुडन गांव के एक बाग़ में पेड़ के निचे सोता था|घटना के दिन गांव के एक बुजुर्ग ने उसका विरोध किया तो उस बुजुर्ग के साथ उसका विवाद हो गया था | विवाद के बाद मौका पाते ही  उसने कुदाल से उस बुजुर्ग के सिर पर कई हमलें कर उनकी हत्या कर दिया|देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद उन्हें ढूढने गए उनके भाई के ऊपर हमला कर उनकी भी हत्या कर दिया |

घटना के बाद वह पास में ही पानी के अंदर कूदकर छुप गया था, जिसे गांव वालो की मद्दत से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था | लेकिन उसके पेट में पानी , कीचड़ जाने के कारण वह कुछ बोल पाने की स्तिथि में नही था , जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था|डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है | उन्हों ने कहा की पालघर कोर्ट ने आरोपी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत दिया है , अब पुलिस हिरासत के दौरान यह पता चलेगा की इसने दोनों बुजुर्गो की  हत्या क्यों किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular