पालघर : अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी यानि सोमवार को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पालघर जिले के पालघर,बोईसर,डहाणु,मनोर समेत जिले सभी क्षेत्रो में तैयारियां जोर शोर से शुरू है। राम की भक्ति में पूरा पालघर जिला रम गया है। भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और कंदील समेत अन्य सामानों से दुकानें सज गई है। राम भक्त रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक बड़े उतत्सव के रूप में मनाने के लिए भक्त भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और कंदिल खरीद उसे अपनी दुकानों ,घरों और गाड़ियों पर लगा रहे है । सड़को पर भगवान राम के बड़े बड़े कटआउट और बैनर लगाए जा रहे है।
वही इस भव्य अवसर का जश्न मनाने के लिए पालघर,बोईसर,डहाणु,मनोर समेत जिले सभी क्षेत्रो में मंदिरों की साफसफाई कर मंदिरों और सोसायटियों को रोशनाई से सजाया जा रह है,कई जगहों पर अयोध्या में हो रहे प्रभु रामलला की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व विविध कार्यक्रमों को स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था किया जा रहा है, कहीं रामायण के फिल्मी लेजर शो तो कहीं भजन-कीर्तन- महाआरती- पूजा और भंडारे की तैयारियां की जा रही हैं.प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है.