पालघर : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर बोईसर के तारापुर एमआईडीसी में स्थित लूपिंग फाउंडेशन की तरफ से कुपोषण के शिकार हुए शाम श्रेणी के 78 बच्चें और माम श्रेणी के 142 बच्चें , कुल 220 बच्चों में सरकार के आईसीडीएस विभाग के सहयोग से डहाणू और तलासरी तहसील में दो महीनें के लिए पोषण किट का वितरण किया गया|
लूपिंग फाउंडेशन के लोगों का कहना की सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पालघर जिले के दुर्गम भागों में स्थित गरीब आदिवासी इलाकों में काफी सालो से गरीब आदिवासीयों के उत्थान के लिए इसी तरह फाउंडेशन लगतार काम करते हुए आरहा है , और आगे भी करते रहेगा |
इस अवसर पर जिला परिषद के महिला और बाल विकास विभाग के अतिरिक्त सीईओ श्री भावसार, पंचायत समिति सभापति नंदकुमार हडल, साथ ही जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सीडीपीओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और लाभार्थी समेत अन्य लोग उपस्थित थे |