पालघर समेत नागपुर और ठाणे में 19 मामलें है दर्ज, हाथ की सफाई दिखाकर बदल देते थे एटीएम कार्ड
पालघर : पालघर जिले के एटीएम सेंटरों में एटीएम कार्ड का हेराफेरी कर एटीएम से पैसा चोरी करने वालो पर पालघर पुलिस और क्राईमब्रांच पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए किस्मत बरकतअली शेख ( 27) हमसत बरकतअली शेख ( 32), हरेश राहुल प्रधान उर्फ़ दैत्य ( 21) नामक तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी दीपक बिपिन झा फरार है | यह सभी कल्याण तालुका के बनेली और आंबेडकर नगर के रहने वाले है | इनके खिलाफ़ पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज तीन मामलों समेत नागपुर और ठाणे में 19 मामले दर्ज है | पुलिस ने इनके पास एक होन्डासिटी कार ( एमएच. 02.सीडी.4461) और तीस हजार रूपये कैसा बरामद किया है | बाजार में सभी की कीमत 5 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है| इनकी यह करतूत पालघर एटीएम सेंटरों में लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गयी है |
पालघर एडिशन एसपी विनायक नरले ने बताया एटीएम सेंटरों में एटीएम का हेराफेरी कर एटीएम से पैसा चोरी करने की मिली शिकायतों बाद पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज इन पर शिकंजा कसने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस जिला निरीक्षक प्रदीप पाटिल , पालघर पुलिस निरीक्षक आनंद पराड की अगुवाई में पालघर पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गयी थी | इनकी तलाश के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की यह शातिर चोर कल्याण के बनेली के रहने वाले है|जिसके बाद पुलिस नें इन्हें गिरफ्तार कर लिया | उन्होंने बताया की यह सभी शातिर चोर एटीएम सेंटर में जाते थे और ये उन्हें अपना शिकार बनाते थे जिन्हें एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता था | एटीएम से पैसा निकालने का तरीका बताते वक्त हाथ की सफाई दिखाकर एटीएम बदल कर फरार हो जाते थे|जबतक उस व्यक्ति को कुछ समझ आता तब तक यह दुसरे एटीएम सेंटर से उसके खाते से पैसा निकाल कर फरार हो जाते थे|अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा की इन्हों ने अभी तक जिले में कितने और लोगों को अपना शिकार बनाया है |