पालघर : पालघर के आर्यन स्कूल में युवा सेना ( उद्धव ठाकरे गुट ) के द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए गया । जिसमें छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर को सिखा |
वही इसे लेकर युवा सेना के सिद्धेश घरत का कहना था कि महाराष्ट्र में जिस तरह छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म , छेड़खानी की घटना बढ़ी है । घटनाओं को देखते हुए लगता है कि आज के युग में बच्चियां सुरक्षति नही है। उनके साथ कहा और कब क्या घटना घट जाए यह कोई नही जानता । इसकी को देखते हुए सुरक्षित बहीन अभियान अंतर्गत आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए | ताकि छात्राएं इस काबिल हों कि छेड़खानी, दुर्व्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें। इसी उद्देश्य से सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में छात्राओं को पंच बांधना, शरीर की कमजोर कड़ी पर वार करना, किसी की पकड़ से खुद को छुड़ाने के साथ पैरों से वार करना, पेन के जरिए हमला करना, दुपट्टे के इस्तेमाल से अटैक कर धूल चटाना जैसी तकनीकों के साथ-साथ छात्राओं को की-होंन में ब्लाक, पंच, किक, काता, रोल, थ्रो एवं महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाया गया।
इस अवसर पर परीक्षित पाटील , भूषण संखे , सुनील महेंद्रकर ,उत्तम पिंपळे , अजय ठाकूर , अनुप पाटील ,दिलू देसाई ,विकास मोरे , राजू पाटील ,साई सागर पाटील , दिनेश तार्वी ,अनुजा तरे , समेत बड़ी संख्या में पधाधिकारी , कार्यकर्ता और अन्य उपस्थित थे |