पालघर : पर्यावरण सुरक्षा और बढ़ते यौन शोषण के खिलाफ रोटरी क्लब ऑफ पालघर और इनरव्हील क्लब ऑफ पालघर और यश फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को आयोजित मानसून साइकिल रैली में पालघर के ग्यारह स्कूलों के 270 से अधिक स्कूली छात्रों ने भाग लिया। लड़कों के ग्रुप में साईनाथ मिश्रा, सुशांत सांगले पहला स्थान हासिल किया, जबकि तनुश्री गराड और कस्तूरी शिंदे ने लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया।
वही विजेताओ को यश फाउंडेशन और आर5 फाउंडेशन के कृपाल रावत ने विजेताओं को साइकिल और ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही सभी प्रतियोगियों को चाणक्य फाउंडेशन की तरफ से टी-शर्ट और अमर बाजपेयी और शिल्पा बाजपेयी द्वारा की ओर से स्मार्ट घड़ियाँ और ईयर पॉड दिए गए । उपस्थित लोगों द्वारा छात्रों एवं जनता में समाज के प्रति सम्मान एवं जिम्मेदारी की भावना पैदा करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पालघर के डीवाईएसपीअभिजीत धाराशिवकर ,पालघर पुलिस निरीक्षकअनंत पराड ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरुण पाटिल, सचिव रफिक धडा, अमित राजपुरोहित, इनरव्हील क्लब ऑफ पालघर अध्यक्ष प्रीती पाटील ,विनिता पाटील समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे|