पालघर : पालघर जिले के वाड़ा तहसील में स्तिथ कोने के मंडल अधिकारी किरण शंकर राठोड़(47) और तलाठी श्रीमती चैत्रली(34) को 30 हजार का घुस लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । बुधवार को कोर्ट ने दोनो आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।
पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग के पुलीस उप अधीक्षक दयानंद गावडे ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने पिता की जमीन के सातबारा से अपने मृतक रिशेदारो का नाम हटाने के लिए और वारसदारों का नाम दर्ज करने के लिए मंडल अधिकारी और तलाठी के पास आवेदन किया था | साथ ही शिकायतकर्ता ने अपने चचेरे भाई, बहन की जमीन के सातबारा में हुए परिवर्तन को लेकर उसकी जांच के लिए वाडा तहसीलदार कार्यालय में आवेदन दिया था | दोनों कामों के एवज में शिकायतकर्ता से मंडल अधिकारी ने खुद के लिए 25 हजार और तलाठी के लिए पांच हजार का रिश्वत मांगा था |
इसकी शिकायत मिलने बाद हमारी टीम के पोह.दीपक सुमडा पोह.अमित चव्हाण, पोह.संजय सुतार, पोह.नवनाथ भगत, पोह.नितीन पागधरे, पोह.योगेश धारणे,पोह. विलास भोये, मपोह. निशिगंधा मांजरेकर आणि पोशिचा.जितेंद्र गवळे, पोशिचा.सखाराम दोडे ने मंगल को कर्रवाई करते दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया |