पालघर : पालघर जिला के डहाणू के बोर्डी बीच पर स्तिथ एसआर सावे कैम्पिंग ग्राउंड में 10 और 11 फ़रवरी को होने वाले दो दिवसीय ‘’चीकू महोत्सव 2024’’ की शुरुवात हो चुकी है | इस वार्षिक चीकू फेस्टिवल में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को देखते कई दिनों से जोर शोर से तैयारी चल रही है.पिछले दस वर्ष से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । महाराष्ट्र, गुजरात से इस महोत्सव में लाखों लोग अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते है ।
वही एडोकेट दीप्ती राऊत बताया की बोर्डी में पर्यटन स्थल को प्रोत्साहन देने के लिए और इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पैदा होने वाले चीकू से घर घर बन्ने वाले तरह तरह के प्रोडेक्ट , जैसे चीकू चिप्स, चीकू वाइन , चीकू पार्लर जैसी बन्ने चीजो के प्रचार प्रसार के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है | 2013 में पहली बार इस फेस्टिवल की शुरुवात की गयी थी।अब धीरे धीरे इस वर्ष दस साल पूरा हो गया है|प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी रुरल एंटरप्रूनरस वेल्फेअर फाउंडेशन (आरईडब्लूएफ) द्वारा इस महोत्सव की तैयारी जा रही है | पर्यटकों को आकर्षित करने और स्थानीय किसानों और बागवानों को पूरक बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विभिन्न परियोजनाएं लागू की गईं। पिछले वर्ष इस महोत्सव में डेढ़ लाख से अधिक नागरिक एवं पर्यटक आये थे। आयोजक इस वर्ष प्रतिक्रिया बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं । ताकि पर्यटन स्थल को बढावा मिले साथ ही इस क्षेत्र के लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान हो | साथ ही इस महोत्सव में तरह तरह के प्रोडेक्ट बेचने के लिए आने वाले दुकानदारो के लिए 200 स्टॉल बनाये गए है|