Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

पालघर – मनोर में माँ और डेढ़ साल की बेटी की हत्या , पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पालघर :पालघर जिले के मनोर पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में स्थित सावरे ग्रामपंचायत के बरडेपाड़ा में 22 वर्षिय माँ सुष्मिता प्रवीण डावरे और उसकी डेढ़ साल की बेटी की हत्याकांड में पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस की टीम ने मृतक महिला के देवर संदीप रामजी डावरे (35) , ननद सुमन उर्फ़ सकू करबट (48) और हरी राम गोवारी इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया |  

पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की गांव के लोगो ने पुलिस सूचना दिया था , कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहाड़ियों में स्थित नाले में एक महिला का शव पड़ा हुआ है । पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया तो इस घटना से पर्दा उठ गया। पुलिस जांच में पता चला कि पारिवारिक झगड़े के कारण इस महिला के देवर और नंदन ने दुप्पटे से महिला और उसकी बेटी की गला घोट कर हत्या कर दिया था । आरोपियों ने महिला के और उसकी डेश साल की बेटी के शव के कमर में पत्थर बांध कर , शव को दो प्लास्टिक की बोरी में भर कर पहाडियों में  स्थित नाले में फेक दिया था | ताकि इस घटना के बारे में किसी को पता न चले |

RELATED ARTICLES

Most Popular