ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराज्य

 पालघर जिला – वेस्टर्न रेलवे लाइन पर दो दिन का मेगा ब्लॉक , यह ट्रेने होंगी प्रभावित

केशव भूमि नेटवर्क/ पालघर : वेस्टर्न रेलवे में 16 और 17 दिसम्बर को यानि शनिवार और रविवार पालघर रेलवे स्टेशन और उम्रोली रेलवे स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है | रेलवे लाईन के ऊपर  निर्माण  हुए नए पुल के बाद पुराने पुल को गिराने के लिए यह मेगा ब्लॉक लिया गया है| दो दिन सुबह 10 से 12 बजे तक यानि दो घंटे के बीच इस मेगा ब्लॉक के कारण डहाणू रेलवे स्टेशन से चर्चगेट , विरार के बीच चलने वाली आधा दर्जन लोकल ट्रेने पालघर तक ही चलेंगी |

 जिसमें चर्चगेट – डहाणू लोकल ट्रेन 93009 , सुबह 9 :32 बजे , डहाणू – विरार लोकल ट्रेन 93010 सुबह 10 :10 बजे , चर्चगेट – डहाणू लोकल ट्रेन 93011 सुबह 10 बजे, डहाणू -विरार लोकल ट्रेन 93012 सुबह 10:45 को, बोरीवली -डहाणू  लोकल ट्रेन  93013 सुबह 11:37 बजे  ,डहाणू -विरार लोकल ट्रेन 93014 दोपहर 12:10 बजे सभी ट्रेने पालघर रेलवे स्टेशन से छूटेगी |

जबकि बांद्रा – वापी पैसेंजर 09159 , वापी -विरार शटल 09144 को रदद्द कर दिया गया है । और 16 दिसम्बर को जयपुर -बांद्रा एक्सप्रेस 12980, 40 मिनट देरी से , बोरीवली पैसेंजर 19418,  20 मिनट देरी से , दादर -पोरबंदर सौराष्ट्र 19015 ,30 मिनट देरी से , विरार -बलसाड़ शटल 09143, 20 मिनट देर से और 17 दिसम्बर को  बोरीवली पैसेंजर 19418, 20 मिनट देरी से, दादर पोरबंदर सौराष्ट्र 19015 ,30 मिनट देरी से चलेंगी ।

Related Articles

Back to top button