राज्य

बीएसएफ ने तस्कर को 12 करोड़ रुपए के सर्प विष के साथ पकड़ा

दक्षिण दिनाजपुर। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) श्रीरामपुर के सीमा प्रहरियों ने 12 करोड़ रुपए के सांप के जहर के साथ, एक शख्स को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम तपन अधिकारी (50) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को बताया कि बीएसएफ पार्टी ने गुप्त सूचना पर सीमा क्षेत्र के के गांव जमालपुर के निवासी तपन अधिकारी के घर में अभियान चलाया। अभियान के दौरान तपन के घर की बालकनी से लगभग 2.350 किलोग्राम (तरल) सांप के जहर का जार बरामद हुआ।

सांप के जहर का यह जार डिस्पोजेबल पॉलीबैग में लपेटा हुआ था। जब्त किए गए इस सांप का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ आंकी गई है। इसके बाद बीएसएफ पार्टी ने जार को जब्त कर तपन को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित तपन ने खुलासा किया कि जब्त किये गये सांप के जहर का जार एक बांग्लादेशी नागरिक कालू मंडल रूप से प्राप्त किया था। पकड़े गए आरोपित को जब्त किए गए सांप के जहर के जार के साथ वन विभाग के बालुरघाट बीट कार्यालय को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button