राज्य

सोनभद्र में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 यात्री घायल

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में बुधवार की मध्य रात्रि में बस्ती जिले से तीर्थ यात्रियों को लेकर रामेश्वरम जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार, बस्ती जिले से एक डबल डेकर बस में 65 तीर्थ यात्री सवार होकर रामेश्वरम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। बस जैसे ही बुधवार की रात्रि 2:15 बजे सोनभद्र जनपद में मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर पहुंची तभी एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली व गुरमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चतुर्भुज (40), निर्मला (55), श्रीकांति (60), भीम उपाध्याय (32), पुजारी शर्मा (62), सुभाष राय (61), सावित्री बोईन (60), रामसकल (65), शंभू (65), दयाराम (56), कृष्णा (65), सूर्यनारायण (65), प्रमिला (60), शीला, विजय, रामचंद्र, रविंद्र नाथ, कमलावती, विवेक (19), कपिल मुनि, जनक, गिरिजेश, मांडवी, नेबुलाल व सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चतुर्भुज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जबकि बाकी तीर्थ यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी शिव प्रकाश वर्मा ने बताया कि एक डबल डेकर बस में कुल 65 यात्री सवार थे, जो दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें तीन यात्रियों को अधिक चोटें आई हैं। सभी तीर्थ यात्री बस्ती जिले से रामेश्वरम दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button