राज्य

क्या बुर्ज खलीफा पर भी दिखे भगवान राम? जानें वायरल दावें की क्‍या है सच्‍चाई

नई दिल्‍ली । अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसे लेकर भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया गया। ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत दूसरे देशों में प्रवासी भारतीयों ने अभिषेक समारोह को दीवाली के तौर पर सेलिब्रेट किया।

कहीं मिठाइयां बांटी गईं तो कहीं कार रैली निकाली गई। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए। इस बीच, सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दुबई के बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की तस्वीर नजर आ रही है।

दावा झूठा साबित हुआ है

ऐसा दावा किया जा रहा है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुर्ज खलीफा भी राममय हो गया था। क्या यह सच है? या फिर एडिट की गई फोटो वायरल की जा रही है? Factly की ओर से इस वायरल दावे की जांच की गई है। इसके मुताबिक, ऐसी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है जिसमें यह बताया गया हो कि कल बुर्ज खलीफा पर लाइटिंग के जरिए भगवान राम को दिखाया गया था। इस वायरल फोटो को बुर्ज खलीफा की स्टॉक फोटो पर श्रीराम की इमेज लगाकर डिजिटली बनाया गया है। इस तरह यह दावा झूठा साबित होता है।

रिवर्स इमेज सर्च में मिली मिलती-जुलती तस्वीर

इस वायरल तस्वीर को लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान बुर्ज खलीफा की इस वायरल फोटो से मिलती-जुलती इमेज मिली। इन दोनों की तुलना करने पर इमारत और आसपास की बनावट में समान लाइट पैटर्न नजर आ रहा है। हालांकि, स्टॉक फोटो में भी भगवान राम को नहीं दर्शाया गया है। यह सही बात है कि अलग-अलग मौकों पर बुर्ज खलीफा को खूबसूरत लाइटों से रोशन किया जाता रहा है। आम तौर पर इमारत के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की जाती रही हैं। हालांकि, इस बार तो बुर्ज खलीफा पर भगवान राम को दिखाने वाली कोई पोस्ट साझा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button