राज्य

कैथल में होली पर प्‍लाट को लेकर भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा

कैथल। गांव बालू में प्लाट के विवाद में होली की रात कलायत के बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की छुरा मार कर हत्या कर दी। कलायत पुलिस ने बाप बेटा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने हत्या करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का बेटा सोनू फरार है।

दोनों भाइयों की प्लाट के विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले पंचायत भी हुई थी। उसे समय बड़े भाई ने पंचायत की बात को मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव बालू रापड़िया पट्टी निवासी पूजा ने बताया कि 8 साल पहले ही अमित कुमार के साथ शादी हुई थी। 28 वर्षीय पति अमित मजदूरी करता था। अमित का बड़ा भाई राजू व उसका बेटा सोनू उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते था।

24 मार्च को प्लाट के बंटवारे को लेकर परिवार की पंचायत भी हुई। लेकिन राजू ने पंचायत की बात नहीं मानी। उसका कहना था कि प्लाट तो वह लेकर ही रहेगा। राजू व उसका बेटा सोनू पंचायत को बीच में छोड़कर देख लेने की धमकी देकर चले गए थे। होली की रात करीब आठ बजे जेठ राजू का बेटा सोनू उसके घर से पति को यह कहकर बुलाकर लाया कि अनिल को समझा लो वह हमारे साथ झगड़ा कर रहा है। उसी समय वह भी उनके पीछे पीछे चली आई। मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि थोड़ी देर तक जेठ राजू व उसका बेटा सोनू पति अमित व दूसरे जेठ अनिल के साथ बात करते रहे। जेठ राजू व उसका बेटा सोनू एक दम गुस्से में आ गए। सोनू उसके पति को आंगन से घसीटकर कमरे में ले गया और राजू उसके दूसरे जेठ अनिल के साथ झगड़ा करने लगा।

इसी बीच उसका जेठ राजू दूसरे जेठ अनिल से छुड़ाकर कमरे के अंदर चला गया और गेट बंद कर लिया। फिर उसने व उसके जेठ अनिल ने धक्का देकर कमरे का गेट खोला। उसने देखा कि उसके पति अमित को उसके जेठ राजू ने पकड़ रखा है वह सोनू ने अपने हाथ में ली छुरी उसके पति के पेट में घोंप दी। यह देखकर उसने शोर मचाया। राजू व उसका लड़का सोनू मौका से फरार हो गए और उसे कह गए कि दोबारा प्लाट पर आई तो तुझे भी मार देंगे। उसके घर वाले प्राइवेट व्हीकल का इंतजाम करके उसके पति अमित को कैथल के सरकारी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कल आए तो थाना प्रभारी रामनिवास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मंगलवार को पिता राजू को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button