केशव भूमि नेटवर्क / MP : मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट से एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां करीब 50 यात्रियों से भरी महाराष्ट्र परिवहन की एक बस नर्मदा नदी में गिरने से इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.15 लोगों को बचाया जा चुका है। जबकि करीब 25 से 27 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
देखें वीडियो ….
यह हादसा आज सुबह पौने 10 बजे का बताया जा रहा है. बस में महिलाओं और बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी . वही नदी में गिरने वाली बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की है, जिसे एसटी भी कहा जाता है। बस सुबह इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई थी. हादसे से पहले खलघाट में बस ने 10 मिनट का ब्रेक लिया था. और जब वहा से बस निकली तो सुबह पौने 10 बजे आस पास यह बस नर्मदा नदी में गिर गयी .
बताया जा रहा है की यह हादसा उस समय हुवा जब सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन को बस चालक ने बचाने की कोशिश की , तो बस चालक का नियंत्रण खो गया, और बस पुल की रैलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी.
यह हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर स्तिथ खलघाट के पुराने पुल पर हुआ है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वह दो जिलों धार और खरगोन की सीमा पर बना है। आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में आता है। यह रोड इंदौर और महाराष्ट्र को जोड़ता है। जिस जगह यह घटना हुयी है यह घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूरी पर है।
अधिकतर मृतक यात्री महाराष्ट्र के
मृतकों में ज्यादातर लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात की है। एमपी सीएम ने एकनाथ शिंदे को घटनास्थल पर चल रहे राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा।
एकनाथ शिंदे ने मृतको के परिवार को 10 लाख रुपये देने का किया एलान
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मध्य प्रदेश बस हादसे के मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये देने का ऐलान किया है। शिंदे ने जलगांव जिलाधिकारी को यह आदेश दिया है कि जो भी घायल हैं उन्हें उचित मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई जाये। इसलिए एमपी के जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें।
मध्य प्रदेशात नर्मदा नदीमध्ये आज सकाळी एसटी महामंडळाची बस कोसळून झालेला अपघात ही अतिशय दुःखद घटना असून बचाव कार्य व्यवस्थित पार पाडावे व जखमींवर लगेच उपचारासाठी मध्य प्रदेश मधील जिल्हा प्रशासनाशी योग्य समन्वय ठेवावा असे निर्देश जळगाव जिल्हाधिकाऱ्यांना दिले आहेत.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 18, 2022
एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया है कि शवों को बाहर निकालने के बाद सभी प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जाये। जलगांव जिला प्रशासन ने इस हादसे के मद्देनजर एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है।