नई दिल्ली । सर्राफा मार्केट में आज चांदी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। कल के ऑल टाइम हाई 86230 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शुक्रवार यानी आज चांदी की कीमत महज 41 रुपये प्रति किलो चढ़कर 86271 पर पहुंच गई है। वहीं सोना के तेवर आज कुछ नरम हैं। सोने-चांदी के भाव में यह बड़ा बदलाव चेन्नई, अहमदाबाद, आगरा, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बरेली, एटा, कोलकाता लुधियाना, चंडीगढ़, गोरखपुर, इंदौर से लेकर कन्याकुमारी तक हुआ है।
सर्राफा मार्केट में आज 17 मई को 24 कैरेट सोना 51 रुपये सस्ता होकर 73387 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 41 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 86271 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले गुरुवार को सोना 73438 और चांदी 86230 रुपये पर बंद हुई थी।
बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 16 मई 2024 को बनाए अपने ऑल टाइम हाई 86230 रुपये को तोड़ आज नए शिखर 86271 पर पहुंच गई है।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक सोमवार 16 मई को 23 कैरेट सोने का भाव 51 रुपये गिरकर 73093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 46 रुपये गिरकर 67223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 30 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 55040 रुपये पर आ गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 30 रुपये कम होकर 42931 रुपये पर पहुंच गई है।
जीएसटी समेत सोने-चांदी के रेट
24 कैरेट सोना का भाव जीएसटी समेत 75588 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 83147 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी जीएसटी के साथ 75285 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 82814 रुपये के करीब पड़ेगा।
22 कैरेट का भाव भी जीएसटी , ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 76163 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 62360 रुपये है।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।