नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार यानी 4 जून को आएंगे. नतीजे आने से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से बिलकुल विपरीत होंगे. हमें प्रतीक्षा करनी होगी. दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भरोसा नहीं है. बता दें इसके पहले शनिवार एक जून को आए सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल ने भाजपा (एनडीए) की सरकार की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी बताई है. एग्जिट पोल्स में इंडी गठबंधन को करारी हार मिलती दिखाई दे रही है.
राहुल ने बताया था एग्जिट पोल को मोदी पोल है
चुनाव पूरा होने के बाद आए एग्जिट पोल में मोदी सरकार की तीसरे बार सत्ता में वापसी की जा रही है. एग्जिट पोल के नतीजों को इंडिया ब्लॉक के नेता ने मानने से इनकार कर रहे हैं. रविवार को जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एग्जिट पोल को लेकर मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि मोदी पोल है. इंडी गठबंधन ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपने आकड़ों को मीडिया के साथ साझा किया है. आकड़ों में ब्लॉक ने दावा किया था कि उन्हें 295 में सीटे मिलने जा रही हैं. सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश और तामिलनाडु से 40-40 मिलती हुई बताया गया था.