पालघर : पालघर जिले की तलासरी पुलिस निरीक्षक विजय मुतकड और वाड़ा पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किंद्रे की टीम ने 9 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 35 मामलें सुलझाने का दावा किया है |पुलिस ने इनके पास से चोरी की 30 मोटरसाइकिल बरामद किया है । जिसमें तलासरी पुलिस ने दादरा नगर हवेली के रहने वाले शशिकांत जयसिंह पटेल ( 30) , डहाणू के रहने वाले अमर अशोक धोड़ी (27) , उंबरगाव के रहने वाले प्रथमेश परेश नारगोलकर (27) नामक तीन लोगों को गिरफ्तार कर 17 मोटरसाइकिल और वाडा पुलिस ने वाड़ा के रहने वाले नीलेश रविंद्र लोहार (23) , अजय बापू धोदडे (27) , सूरज झिलु पारधी (20) , महेंद्र उर्फ बबलू रमेश राठोड़ (22), महेंद्र पदमन श्रवणे नामक 6 आरोपी को गिरफ्तार 13 मोटरसाइकिल जप्त किया है । इन चोरो के ख़िलाफ़ तालसरी , वाड़ा , घोलवड , मिरारोड़ , भायंदर , ठाणे समेत अन्य पुलिस थानों में चोरी के मामलें दर्ज है |
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामलें की जांच और चोरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी | पुलिस को सूरज झिलु पारधी और शशिकांत जयसिंह पटेल इन चोरों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी । पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर जब इनसे पूछताछ किया तो इन चोरियों से पर्दा उठ गया । पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पालघर जिला , गुजरात व पालघर जिले के आसपास क्षेत्रों से चोरी की 30 मोटरसाइकिल जप्त किया है | बाजार में जिसकी कीमत करीब चार लाख रूपये बतायी जा रही है |
एसपी ने लोगों से अपील किया है कि सस्ते दामों में मिलने वाली सिकेंडहैंड मोटरसायकिल खरीदने से पहले उसकी और उसके कागजात की अच्छी तरह जांच करके ही उसे ख़रीदे, नहीं तो आप भी मोटरसायकिल चोरी के मामलें में जेल की हवा खा सकते है |