Friday, October 18, 2024
No menu items!

पालघर में भीषण आग , सफायर दवा कंपनी जलकर हुई खाक

पालघर : पालघर में रविवार को बारिश के बीच सफायर लाइफसायन्स प्राईवेट लिमटेड नामक दवा बनाने वाली कंपनी मे भीषण आग लगने से पूरी कंपनी देखते ही देखते जलकर खाक हो गयी। आग के दौरान बीच बीच मे बड़े बड़े धमाके भी हो रहे थे जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही थी । कंपनी में करीब 500 के आसपास लोग काम कर रहे थे । आग में कामगारों के बैग समेत अन्य समान जलकर खाक हो गया| उन्हें अपना सामान बचाने तक का मौका नही मिला | गनीमत इस बात की है, समय रहते कंपनी में काम करने वाले कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। साथ है सुरक्षा को देखते हुए आसपास की कंपनियों को भी खाली करवा दिया गया था। पालघर बोईसर सडक पर पालघर तालुका औद्योगिक  सहकारी वसाहत मर्यादित में यह कंपनी मौजूद  है |

   कंपनी के लोगो ने बताया कि करीब 2 बजे के आस पास पहले यह आग शॉर्टसर्किट के कारण कंपनी के एक हिस्से में रखे पैकिंग के सामान, पुट्ठे में  और फाईल में लगी थी | और कुछ ही समय मे आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया। यह आग इतनी बड़ी और भीषण थी की इस आग को बुझाने के लिए बोईसर तारापुर की दो ,पालघर नगरपरिषद एक , डहाणू अदानी थर्मल पावर की एक,  बीएआरसी की एक और वसई विरार शहर महानगरपालिका की एक , डहाणू नगर परिषद की एक दमकल की करीब 8 गाड़ी बुलायी गयी थी |  घटना की जानकारी मिलते ही पालघर के डीएम गोविंद बोडके ,एसडीएम सुनील माली , एडिशन एसपी पंकज शिरसाड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घंटो  वहा मौजूद रहे |

देरी से पहुंची दमकल गाड़िया

कंपनी के बगल में ही पालघर नगरपरिषद का दमकल का कार्यलय है लेकिन जिस वक्त आग लगी उस वकत दमकल की गाडी वाडा गयी हुयी थी | लोगो ने बताया की इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद  कंपनी के पास आग को बुझाने के लिए कोई सुबिधा नही था | बोईसर, डहाणू और विरार से जब तक दमकल गाड़िया आई तब तक बहुत देर हो चूका था | अगर समय पर यह गाड़िया आती तो कंपनी जलने से बच जाती , कंपनी के एक ही हिस्से का नुकास होता |

RELATED ARTICLES

Most Popular