Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

हरियाणा में विधानसभा टिकट की होड़: कांग्रेस से एक-एक सीट पर 10 दावेदार, 90 सीटों के लिए 900 आवेदन

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए जबरदस्‍त होड़ मची है। विधानसभा में 90 सीटें हैं और इनके लिए 900 आवेदन कांग्रेस के पास आ चुके हैं। यानी एक-एक सीट पर 10-10 दावेदार हैं। ये दावेदारी यहीं थमती नजर भी नहीं आ रही है क्‍योंकि आवेदन 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं। संभावना कुछ ऐसी जताई जा रही है कि दावेदारों का आंकड़ा 1200 से पार जा सकता है। इधर जानकार का मत है कि टिकट के लिए मची होड़ कांग्रेस को भारी भी पड़ सकती है। क्योंकि टिकट एक को ही मिलना है। ऐसे में कई मजबूत दावेदार या तो निर्दलीय तौर पर ताल ठोकेंगे या फिर दूसरे दलों के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

पार्टी ने इस बार आवेदकों के लिए बाकायदा फीस निर्धारित की है। सामान्य जातियों के लिए 20 हजार रुपये, अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए 5-5 हजार रुपये फीस तय की गई है। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित (रिजर्व) हैं। खास बात ये है कि आरक्षित सीटों के लिए सबसे अधिक आवेदन आ रहे हैं। आवेदकों को पार्टी के साथ ही हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया के पास भी आवेदन करना पड़ रहा है, हालांकि यहां कोई फीस नहीं ली जा रही है।

पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी के मौजूदा विधायकों को भी टिकट के लिए आवेदन करना होगा। ऐसे में विधायकों ने भी आवेदन करना शुरू कर दिया है। इस समय कांग्रेस के पास 29 विधायक हैं। इनमें से पांच विधायक आवेदन कर चुके हैं। आने वाले समय में अन्य विधायक भी अपने हलकों से दावेदारी जताएंगे। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार किसी की सिफारिश पर नहीं, मजबूत बायोडाटा और सर्वे के आधार पर टिकट वितरित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular