केशव भूमि नेटवर्क / पालघर: पालघर जिले के जव्हार ( Jawhar ) में आज सुबह यात्रियों से भरी दो ST बस आप मे टकराने से बस में सवार यात्री जख्मी हो गए.जिसमे जलगांव – सेलवास बस चालक गंभीर जख्मी हो गया है.घायलों को इलाज के लिए जव्हार के कुटीर अस्पताल में भर्ती करवया गया जहा प्रथम इलाज के बाद सभी कों छोड़ दिया गया.दोनों बस में 80 यात्री सवार थे.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुवा आज सुबह जब करीब साढ़े सात बजे के आसपास ST बस क्रमांक MH20BL4090 बस सेलवास से नाशिक ( nashik to silvassa bus ) आरही थी और ST क्रमांक MH14BT4895 बस जलगांव से सेलवास ( jalgaon to silvassa bus) जा रही थी, उस दरमियान दोनों बस जव्हार सेलवास सड़क पर जामसर फाटा के पास धोखादायक टर्न पर आपस मे टकरा गयी. घटना के बाद आनन फानन में वहा मौजूद लोगों और जव्हार पुलिस द्वारा घायलों को जव्हार के कुटीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नही आयी है.
वही इस घटना कों लेकर जव्हार पुलिस निरिक्षक सुधीर संखे नें केशव भूमि कों जानकारी देते हुए बताया की यह हादसा ओवर स्पीड के कारण हुवा ऐसा प्रथम जांच में पता चला है.दोनों बस चालकों के खिलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे इस मामले की जांच पुलिस कर रही है .