पालघर : पालघर जिले के वाडा पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किंद्रे , पुलिस उपनिरीक्षक चन्द्रकांत हाके की टीम ने लुट और चोरी करने वाले वाडा के रहने वाले देवानंद स्नेश तुंबडा (31) भिवंडी के रहने वाले संतोष कृष्णा तरे (३७) , डोंबिवली पूर्व में स्थित सुप्रिमा ई, कासाबेला, पलावा सिटी के रहने वाले संतोष तरे , आकाश काळूराम संते (28), विनाश सुभाष पवार , रॉकी उर्फ उमेश भैरु थावारे धाराशिव जिला के जावळा खुर्द के रहने वाले अविनाश सुभाष पवार (25) कल्याण पूर्व में स्थित ओमबाबा टेकडी के रहने वाले रॉकी उर्फ उमेश भैरु थावारे (30) नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर खानिवली में हुई अजीबोगरीब चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है|जबकि इनका एक साथी फरार है|इन लुटेरों ने 12 जुलाई की रात में वाडा तहसील के खानिवली की रहने वाली मनिषा सुहास भानुशाली (52) नामक महिला और उसकी बीमार बेटी को बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर घर में रखे सामान और कैस लूटकर फरार हो गए थे|पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 31 हजार के लुट के सामान और लुट के दौरान उपयोग किये गए हथियार को बरामद किया है |
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बतया की पास के रहने वाले देवानंद स्नेश तुंबडा , संतोष कृष्णा तरे लुटाने वालों को जानकारी दिया था की महिला के घर में 50 लाख रूपये रखे हुए है|घटना के दिन लुटरे रात करीब साढ़े 8 बजे महिला के घर में घुसे और माँ – बेटी को बंधकर पूछने लगे की 50 लाख कहा रखे है|पूरे घर की तलाशी के बाद जब पैसे नही मिले तो महिला का एटीएम कार्ड और बाईक लेकर एटीएम में जाकर 20 हजार कैस निकाल कर वापस आये और घर में रखे कीमती सामान और मोबाईल लेकर फरार हो गए | जब उन्हें लगा की महिला की 30 वर्षीय बेटी की तविय ख़राब है, तो जाते जाते उन्हों माँ से कहा बेटी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे और उनके पैर भी छुए | पुलिस का कहना की इस तरह की अजीबोगरीब घटना पहली बार देखने को मिल रही है |