Friday, September 20, 2024
No menu items!

इंटेल की खर्च में 20 अरब डॉलर की कटौती करने की तैयारी, 18 हजार कर्मचारियों की हो सकती है छुट्टी

वॉशिंगटन। अमेरिका बाजार के हालात भी ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। चिप निर्माता कंपनी इंटेल का गुरुवार को किया गया ऐलान तो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। इंटेल कंपनी का कहना है कि परिचालन को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से कुल स्टाफ में से 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। इंटेल में अभी एक लाख चौबीस हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में कंपनी के ऐलान के मुताबिक करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है।

इंटेल की योजना है कि वह अपने इस साल के खर्च में करीब 20 अरब डॉलर की कटौती कर सकती है। कंपनी को हालिया तिमाही में करीब 1.6 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी के सीईओ पैट गेलसिंगर ने कहा है कि हमारे दूसरी तिमाही में प्रदर्शन काफी खराब रहा जबकि हमने प्रमुख उत्पाद और प्रौद्योगिकी में मील का पत्थर हासिल किया है। दूसरी छमाही के रुझान हमारी पिछली उम्मीद से कहीं ज़्यादा चुनौतीपूर्ण हैं।’ मुख्य वित्तीय अधिकारी डेविड जिन्सनर ने कहा, अपने खर्च में कटौती करके, हम अपने मुनाफ़े को बेहतर बनाने और अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं।

घाटे से परेशान इंटेल ने जून में घोषणा की थी कि वह इस्राइल में एक प्रमुख फैक्ट्री परियोजना के विस्तार को भी अभी रोक रही है। कंपनी इस्राइल में चिप प्लांट के लिए अतिरिक्त 15 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रही थी। इंटेल की प्रतिद्वंदी कंपनी एनवीडिया, एएमडी और क्वालकॉम से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। दशकों से, इंटेल ने चिप्स के बाजार पर अपना दबदबा बनाए रखा है, जो लैपटॉप से लेकर डेटा सेंटर तक में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन हाल के वर्षों में एनवीडिया जैसी कंपनियां एआई के क्षेत्र में आगे बढ़ गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular