Friday, September 20, 2024
No menu items!

पालघर में तीन लाख से ज्यादा महिलाओं ने भरा लाडली बहन योजना का फार्म

पालघर : सूबे के मंत्री रविन्द्र चव्हाण ने कहा कि पालघर जिला तेजी से विकास कर रहा है । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से पालघर जिला एक प्रगतिशील जिले के रूप में पहचान बनाएगा । लाडली बहन योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । अभी तक जिले में तीन लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरा है । तीन दिन में बैंक से आधार कार्ड लिंक होने के बाद उनके खाते में तीन हजार रुपये जमा होंगे । पालघर जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए फंड दिया गया है । देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर पालघर कलेक्टर कार्यलय में झंडा वंदन के बाद बोल रहे थे ।

 वही सरकार की तमाम योजनाओं के लाभ बताते हुए  उन्होंने कहा कि एक अगस्त से  राजस्व पखवाड़ा 2024 मनाया गया है । इस दरमियान राजस्व विभाग की तरफ से लाडली बहन योजना ,  मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना , मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना , कृषि  मार्गदर्शन कार्यक्रम समेत अनेक योजनाओ के बारे में जानकारी और उसका लाभ दिया गया । इस अवसर पर विधायक श्रीनिवास वनगा ,पूर्व सांसद राजेन्द्र गावित , जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम  ,पालघर कलेक्टर गोविंद बोडके , एसपी बालासाहेब पाटिल , जिला परिषद सीईओ भानुदास पालवे समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे । 

RELATED ARTICLES

Most Popular