जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र बने मंत्री ,सांसद और डीएम
पालघर : पालघर के दौरे पर आज आये कौशल विकास और उद्यमिता एवं शिक्षा केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने पालघर में स्थित श्री पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण कर निरिक्षण करने के दौरान छात्रों से संवाद साधा|और संवाद के मध्यम से कई क्लासों में जाकर छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा के गुणवत्ता का जांच किया । स्कूल में आयोजित कला प्रदर्शनी को भी देखा ,संगीत कक्ष में स्कूली बच्चों ने संगीत के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और बच्चों के अनुरोध पर उन्होंने पियानो भी बजाया। इस स्कूल में पिछले 10 साल से काम कर रही सबसे बुजुर्ग महिला कर्मचारी से उन्होंने जरूरी बातचीत की| साथ ही स्कूल प्रशासन की समस्याओं के बारे में भी जानकारी लिया । उस वक्त उनके साथ पालघर के सांसद डॉ. हेमंत विष्णू सवरा,डीएम गोविंद बोडके,विद्यालय के प्रिंसपल और शिक्षक मौजूद थे।
वही मंत्री जयंत चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा उत्तम और गुणवत्तापूर्ण है। जिस प्रकार इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगायी तथा जानकारी दी, उसे देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों में अनेक प्रतिभाएं हैं। देश में 650 नवोदय विद्यालय हैं। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर कई छात्र देश-विदेश में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इसलिए देश को इस नवोदय संस्था पर गर्व है। हम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम अपने कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के माध्यम से बच्चों को सर्वोत्तम कौशल और फ्युचर स्कील देने का प्रयास कर रहे हैं ।
इस अवसर पर एसपी बालासाहेब पाटिल,एसडीएम सुनील माली ,पालघर के तहसीलदार रमेश शेंडगे समेत अन्य अधिकारी और मान्यवर उपस्थित थे |