पालघर: पालघर में साध्वी श्री डॉ.पीयूष प्रभा जी के समक्ष जैन पदाधिकारियों द्वारा ‘’जैन विद्या परीक्षा प्रमाण पत्र’’ का वितरण गया। इस वर्ष करीब 70 लोग परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 54 लोगों ने परीक्षा पास किया|इसके लिए पालघर के तेरापंथी भवन में ‘’समण संस्कृति संकाय’’ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था | साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई और जैन विद्या परिक्षा देने की प्रेरणा दी।
मीडिया प्रभारी योगेश राठोड़ ने बताया की पिछले काफी सालो से तेरापंथी भवन में जैन धर्म की शिक्षा देने के लिए पहली से लेकर 9 वी तक क्लास चलता है | जिसमें जैन मुनि समेत जैन धर्म के शिक्षक प्रत्यक्ष और वर्चुवल मध्यम से शिक्षा देते है|इस क्लास में 10 साल की उम्र के बाद जैन समाज के लोग किसी भी उम्र में जैन धर्म की शिक्षा प्राप्त कर सकते है | जैन शिक्षा के लिए उम्र की मर्यादा नहीं है|प्रति वर्ष बड़ी संख्या में लोग जैन धर्म की शिक्षा लेने के बाद परीक्षा देते है |
वही केंद्र व्यवस्थापक सुखलाल तलेसरा ने उपस्तिथि सभी परीक्षार्थियों व अन्य लोगो को जैन विद्या परीक्षा की जानकारी दी , और इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जैन विद्या परीक्षा में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, तेयुप मंत्री विक्रम बाफना, सभा परामर्शक भगवानलाल सिंघवी आदि ने जैन विद्या के बारे में अपने विचार रखे।