Tuesday, December 3, 2024
No menu items!

पालघर में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

पालघर : पालघर जिले मोखाड़ा में शराब पीने के बाद हुए मामूली विवाद के बाद दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया|मोखाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वीरेंद्र वीरू उर्फ भोये (19) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वाडा कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है|

मोखाड़ा पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले ने बताया की मृतक महेश मोरे (28)और आरोपी वीरेंद्र वीरू उर्फ भोये यह दोनों दोस्त गुरुवार की रात में एक साथ शराब पीने के लिए बैठे हुए थे। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। मृतक मोरे आरोपी भोये की सायकल को सड़क पर पटक कर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। गुस्से में आकर आरोपी वीरेंद्र वीरू उर्फ भोये ने महेश मोरे के ऊपर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।  

RELATED ARTICLES

Most Popular